राजगढ़ (चूरू) में निःशुल्क सर्वज्वरहर काढ़ा वितरण कार्यक्रम 9 और 10 को होगा।
राजगढ़ में दिनांक 9 एवं 10 सितंबर को प्रातः 9:00 से 12:00 बजे एवं सायंकाल 3:00 से 5:00 बजे तक प्रमुख स्थानों पर आयुर्वेद विश्व भारती, गांधी विद्या मंदिर द्वारा निर्मित स्वजरहर काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम गांधी विद्या मंदिर ,उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान (मानित विश्वविद्यालय) सरदारशहर तथा आर. एस. मैमोरियल शिक्षण संस्थान, राजगढ़ एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, जिला मुख्यालय-चूरू के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
यह काढ़ा कोरोना काल में भारत के कई शहरों एवं गाँवों में लाखों लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सफल रहा है। इस काढ़े के नियमित सेवन से सभी प्रकार की मियादी बुखार, भूख की कमी, सिर-दर्द ,श्वास में रुकावट, दुर्बलता, खुजली, कफ एवं खाँसी मे सुधार आता हैं।
राजगढ़ के
घंटाघर
शीतला बाजार
रामदेव मन्दिर
श्रीराम मंदिर रामबास
रा. भक्कड़ स्कूल
सिद्धमुख मोड़
त्रिदेव धाम वार्ड नं. 1
अम्बेडकर सर्किल, महाराणा प्रताप चौक, रा.उ.प्रा. वि नं.
गोगाजी थान सादुलपुर, जैन हॉस्पिटल के पास, बस स्टैंड
नन्द प्लाजा, रेलवे स्टेशन
पिलानी मोड़, रेलवे हॉस्पिटल डीडी कॉलोनी
सांखु चौराहा
नगरपालिका
पुरानी सिल्वर फैक्ट्री के पास
NCC औरस्काउटकेरोवररेंजर्सकेद्वाराकाढ़ापिलायाजायेगा।
सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग करते हुए काढ़ा पिलाया जायेगा।
Comentarios