गांधी विद्या मंदिर , सरदारशहर द्वारा 01.04.2020 को कोरोना महामारी को लेकर जन जागृति एवं सहयोग के लिए निम्नलिखित कार्य संपन्न किये गए। (अ) चिकित्सा सेवा कार्य 1.आयुर्वेद विश्व भारती महाविद्यालय में स्थापित क्वॉरेंटाइन में दिनांक 01/04/2020 तक 100 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई हैं। 2.शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए 170 व्यक्तियों को एंटीवायरल दवाओं का वितरण किया गया। 3. चिकित्सालय में 26 नये व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन कर उनके लिए निःशुल्क उपचार एवं दवाइयों आदि की व्यवस्था की गई। 4. आयुर्वेद विश्व भारती चिकित्सालय में 500 बेड़ का क्वॉरेंटाइन स्थापित कर रखा है जिसमें अनुभवी चिकित्सकों की 5 आपातकालीन टीमें 24 घंटे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काम कर रही है। (ब) सेवा कार्य (सैनेटाइजैशन) (1)गांधी विद्या मंदिर के द्वारा सरदारशहर के तेरापंथ भवन ,सरदारशहर के कई वार्डों में तथा आयुर्वेद विश्व भारती महाविद्यालय के डी ब्लॉक में फॉगिंग मशीनों के द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम एवं सैनेटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड़ दवा का छिड़काव किया गया। (2)गांधी विद्या मंदिर के द्वारा सरदारशहर में सोडियम हाइपो क्लोराइड़ रसायन का वितरण निम्न प्रकार किया। वार्ड नंबर 1 - 2 कंटेनर वार्ड नंबर 23/24- 2कंटेनर (स)आवश्यक खाद्य सामग्री (भोजन) का वितरण (1)आयुर्वेद विश्व भारती महाविद्यालय में क्वॉरेंटाइन एवं जांच के लिए आए हुए व्यक्तियों के लिए अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई। (2) सरदारशहर के कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को जो भोजन दिया जा रहा है उसके लिए गांधी विद्या मंदिर की केंद्रीय भोजनशाला में स्वचालित रोटियों की मशीन के द्वारा दिन-रात लगकर एक निश्चित समय में 200 किलो गेहूं के आटे की रोटियां बना कर वितरण करने हेतु दी गई। ( द ) असहाय पशुओं के लिए चारा वितरण. गांधी विद्या मंदिर की गौशाला के द्वारा एसबीडी पीजी महाविद्यालय के बाहर असहाय गायों एवं अन्य पशुओं को हरा चारा डाला गया। नोट-आयुर्वेद विश्व भारती महाविद्यालय के क्वॉरेंटाइन में भर्ती रोगियों में से 3 रोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनको बीकानेर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इन पॉजिटिव पाये गये रोगियों के 27 रिश्तेदारों को क्वॉरेंटाइन में भर्ती कर लिया गया है।
- vijaydugar
Comentarios