top of page
  • ekantsharma12

Real fighter

गांधी विद्यामंदिर ,सरदारशहर द्वारा 19.04.2020 को कोरोना महामारी को लेकर जन जागृति एवं सहयोग के लिए निम्नलिखित कार्य संपन्न किये गए। (अ) चिकित्सा सेवा कार्य 1. रोगियों की स्क्रीनिंग - 52 2.शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए काढ़ा- 1700 व्यक्ति 3. क्वॉरेंटाइन - 120 व्यक्ति 5. नए क्वॉरेंटाइन-02 व्यक्ति 6. 22 स्वस्थ व्यक्तियों को सफलतापूर्वक क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी करने पर इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। (ब) सेवा कार्य (सैनेटाइजैशन) 1.आयुर्वेद विश्व भारती के क्वॉरेंटाइन सेंटर के वार्डों एवं चिकित्सालय परिसर में फॉगिंग का कार्य किया गया। 2. द्वितीय चरण में सोडियम हाइपो क्लोराइड के 45 ड्रम(1 ट्रक) आज आ गए हैं (स)आवश्यक खाद्य सामग्री (भोजन ) एवं पशुओं को चारें का वितरण 1.क्वॉरेंटाइ किये गये व्यक्तियों , अन्य विभागों के कार्मिकों तथा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए केंद्रीय भोजनशाला के द्वारा यथावत लगभग 350 भोजन के पैकेटस एवं छाछ का वितरण किया गया। 2.गौशाला के द्वारा शहर के कई स्थानों पर आवारा पशुओं के लिए 2 ट्रॉली चारा यथावत डाला जा रहा है। (द) शैक्षणिक गतिविधियां गांधी विद्या मंदिर के विद्यालयों एवं उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान मानित विश्वविद्यालय के तीनों संकायों में प्रतिदिन शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्यापन करवाया जा रहा हैं। आज रविवार होने के कारण विद्यार्थियों ने ज्ञान सेतु ऐप से स्वयं अध्ययन किया है।







8 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page